NEW TRAIN : SURI – SEALDAH VIA ANDAL मेमू एक्सप्रेस एक अगस्त से चलेगी
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : NEW TRAIN : SURI – SEALDAH VIA ANDAL मेमू एक्सप्रेस एक अगस्त से चलेगी , पूर्ण टाइम टेबल जारी । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश के बाद रेलवे मंत्रालय ने सिउड़ी और सियालदह के बीच एक नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है । यह पैसेंजर ट्रेन मेमू एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। 31 जुलाई को इस्का उद्घाटन होगा। एक अगस्त से यह नियमित रूप से चलेगी।
यह ट्रेन संख्या 13180 सिउड़ी से सुबह 5ः 20 में खुलेगी। पांडवेश्वर में 5ः50 बजे पहुंचेगी। अंडाल में समय 6ः20 तथा दुर्गापुर में 6ः37 बजे है। पानागढ़ में 6ः 50 तथा बर्धमान में 7ः28 और बंडेल में 8ः30 तथा नैहाटी में 8ः52 है। 9ः57 में सियालदह पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 13179 सियालदह से शाम 17-25 में खुलेगी। बर्द्धमान शाम 19ः33 बजे, पानागढ़ 20ः25, दुर्गापुर में 20ः37, अंडाल 21ः03 तथा पांडवेश्वर 21-31 और सिउड़ी 22-15 में पहुंचेगी।
रेल सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जब कोलकाता के दौरे पर आए थे तब उन्होंने यह निर्देश दिया था कि ऐसी ट्रेन देखी जाए जो सिउड़ी से सुबह खुले और कोलकाता जाए वही कोलकाता से शाम में खुलकर सिउड़ी आए इसे देखते हुए रेलवे ने लिया समय चुना है यह ट्रेन सिउड़ी से अंडाल बर्दवान होकर सियालदह तक जाएगी ।
देखें टाइम टेबल
गौरतलब है कि मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर को रेलवे द्वारा देवघर तक बनाए जाने के साथ ही एक्सप्रेस में बदलने के बाद काफी आलोचना हो रही थी इस अंचल के लोगों को भी यातायात में काफी परेशानी हुई थी जिसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है इसके सेंट्रल के रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी