Breaking : TMC में सांगठनिक बदलाव, देखें सूची
बंगाल मिरर, आसनसोल ः TMC में सांगठनिक बदलाव, देखें सूची। तृणमूल कांग्रेस ने पूरे राज्य में नये सिरे से जिलाध्यक्ष और जिला चेयरमैन की घोषणा की है। सिर्फ पश्चिम बर्दवान और दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष की घोषणा नहीं की जा सकी है। वहीं कोलकाता उत्तर के चेयरमैन की घोषणा नहीं हुई। कुल 35 सांगठनिक जिले में 33 के जिलाध्यक्ष तथा 34 के जिला चेयरमैन की घोषणा की गई है। पश्चिम बर्दवान का जिला चेयरमैन फिर से उज्जवल चटर्जी को बनाया गया है।



पश्चिम बर्दवान का अगला जिलाध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक या फिर दुर्गापुर के किसी को जिलाध्यक्ष बनाया जायेगा। इसे लेकर पार्टी नेतृत्व जल्द ही फैसला लेगी।

