ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

ECL की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा, कार्रवाई के लिए फास्बेक्की  ने लिखा पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : ईसीएल की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर बेचे जाने और अवैध खनन किये जाने को लेकर प्रबंधन मूकदर्शक बना हुआ है। यह आरोप दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े व्यवसायिक संगठन फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ( फास्बेक्की ) की ओर से लगाया गया है। इसे लेकर फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान ने कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत तमाम अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। 

फॉस्बेक्की ने केन्द्रीय मंत्री को भेजा पत्र
RP KHETAN FILE PHOTO

फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान ने पत्र में लिखा है कि विभिन्न इलाके में ईसीएल की भूमि को माफियाओं द्वारा कब्जे करने की शिकायतें मिल रही है। वहीं माफिया ईसीएल की जमीन का इस्तेमाल अवैध खनन के लिए कर रहे हैं। विशेषकर ईसीएल के काजोड़ा एरिया में घनश्याम एवं लच्छीपुर कोलियरी समेत अन्य क्षेत्रों में ऐसा हो रहा है। ईसीएल प्रबंधन ने आंखें बंद की हुई है। जनता की संपत्ति की लूट को रोका जाये। इसमें जो लोग भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *