Asansol स्टेशन पर आरपीएफ ने 2 लड़कियों को पकड़कर परिजनों से मिलाया
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दो लड़कियों को पकड़ा और उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया इनमें दो गलती से ट्रेन से चलकर आसनसोल आ गई थी और एक घर से भाग कर जा रही थी जिसे आरपीएफ ने पकड़ लिया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220803-WA0067.jpg)
आसनसोल रेलवे स्टेशन में पांच नंबर प्लेटफार्म से धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस एक लड़की भाग कर आसनसोल आई जिसका नाम दीपिका कुमारी थी उसी दौरान पांच नंबर प्लेटफार्म पर मेरी सहेली आरपीएफ महिला की टीम ड्यूटी कर रही थी उसी दौरान इस लड़की पर लगी तो उसे पकड़कर बेस्ट पोस्ट कार्यालय में लाया गया
पूछताछ में लड़की ने बताया कि अपने मां के साथ मोबाइल को लेकर कुछ विवाद हो गया था जिसके कारण से मैं अपने घर से भाग गई उसके बाद उनके परिवार से संपर्क किया गया परिवार के संपर्क करने के बाद उनके परिवार के लोग जब आसनसोल स्टेशन है उसके बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया गया घर करने वाली बात है कि मेरी सहेली की टीम ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल टीएस विश्वास उपस्थित थे आदि उपस्थित।
आसनसोल रेलवे स्टेशन में कल शाम को दो नंबर प्लेटफार्म पर एक लड़की भटकती देगी तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कर्मी उस लड़की से पूछताछ किया और उसे वेस्ट पोस्ट लाया गया उन दोनों ने कहा कि मेरा नाम नजराना परवीन है तुलीन से झालदा जाना था अपने घर उसी दौर गलत ट्रेन पर बैठ कर आसनसोल स्टेशन दोनों प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई
महिला कर्मी ड्यूटी के दौरान उस महिला पर जब नजर पड़ी तो महिला काफी घबराई हुई और रो रही थी तभी उसे पकड़कर बेस्ट पोस्ट में लाया गया पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया मैं गलती से ट्रेन पकड़ कर आ गई हूं मुझे जाना था धनबाद तभी उनके परिवार के नंबर से संपर्क किया गया उसके बाद उनके परिवार के लोगों को सौंप दिया गया