Kulti : जागरण में झूमे लोग, महिलाओं में बाटी साड़ी
बंगाल मिरर, कुल्टी : कल शाम चिनाकुड़ी 3 नंबर में सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर आसनसोल नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी के द्वारा साड़ी वितरण हुआ।
इसके साथ ही यहां जागरण का प्रोग्राम किया गया जिसमे घंटों भक्तजन झूमते रहे साथ में बालक भोजन भी किया गया। इस मौके पर 100 वार्ड के काउंसिलर हलधर कर्मकार, काबुल सिंह, जितेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह,जैनेन्द्र सिंह ( सोनू ), राजू पंडित, बिनोद शर्मा मौजूद थे।