Asansol डाकघर से दिया जा रहा अजीबो-गरीब तिरंगा, आक्रोश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आजादी के अमृत महोत्सव पर हर तिरंगा अभियान के तहत देश भर के डाकघरों से 25 रुपये के भुगतान पर तिरंगा दिया जा रहा है। लेकिन आसनसोल के डाकघर से दिये जा रहे तिरंगे झंडे की क्वालिटी एवं साइज को लेकर सवाल उठ रहा है। बुधवार को आसनसोल मुख्य डाकघर से आसनसोल के एक व्यक्ति ने एक तिरंगा लिया। लेकिन जब घर जाकर ध्वज का क्वालिटी और साइज देखा तो आक्रोशित हो गये। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। इस तरह से राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान के बजाय अपमान किया जा रहा है।
इसके पहले सेल आईएसपी बर्नपुर में भी कल इसी तरह का विवाद सामने आया था। जहां झंडे की क्वालिटी को लेकर कुछ कर्मियों ने सवाल उठाया था। अब आज आसनसोल डाकघर से दिये जा रहे ध्वज को लेकर सवाल उठ रहा है। केन्द्र की सरकार संस्थाओं द्वारा ही इस तरह का कार्य किये जाने से सरकार की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग भड़ास निकाल रहे हैं।