Asansol : मोहर्रम में निकला ताजिया उमड़ा जनसैलाब
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में मुस्लिम समुदाय की ओर से मुहर्रम पर विभिन्न इलाकों से अखाड़ा कमेटियों द्वारा आकर्षक ताजिया के साथ अखाड़े निकाले गये । आसनसोल सहित आसपास के इलाके से ताजिया के साथ अखाड़ा जीटी रोड पर पहुंचा । इस दौरान शहर में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी । अखाड़ा में शामिल खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए ।
वहीं अखाड़ा कमेटियों की सेवा के लिए जीटी रोड के किनारे आसनसोल सेंट्रल मुहर्रम कमेटी , आसनसोल दुर्गापुर पुलिस, आसनसोल नगर निगम, आसनसोल बाजार कमेटी , तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी और आसनसोल उत्तर विधानसभा द्वारा अलग-अलग, एकता मंच , आसनसोल सब्जी बाजार समिति सहित विभिन्न सामाजिक संस्था की ओर से सहायता शिविर लगाया गया । आसनसोल के कुमारपुर , तालपोखरिया , बुधा , हाटन रोड , चेलीडांगा , इस्लामपुर सहित आसपास के विभिन्न इलाकों से अखाड़ा व ताजिया हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए जीटी रोड पर पहुंचे ।
जिला तृणमूल के कैंप में प्रदेश सचिव विश यू दासन दासु घोषित उप मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक पार्षद बबीता दास नेता आकाश मुखर्जी, अबू कोनेन, नगर निगम के कैंप में भी तमाम पार्षद एवं नेता उपस्थित हुए बाजार कमेटी के कैंप में पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में अभिजीत घटक गुरुदास चटर्जी समेत अन्य को सम्मानित किया गया मौके पर समाजसेवी विनोद गुप्ता कोलफील्ड टिंबर एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी मनोज शर्मा अंकुश कुमार विकास गुप्ता आदि मौजूद थे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कैंप में थाना प्रभारी कौशिक कुंडू महावीर स्थान समिति के सचिव अरुण शर्मा आदि मौजूद थे