Sunil Bansal बंगाल समेत 3 राज्यों के बीजेपी प्रभारी
दुर्गापुर निवासी सुनील बंसल यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री
बंगाल मिरर, कोलकाता : दुर्गापुर निवासी बीजेपी के वरिष्ठ सुनील बंसल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों का बीजेपी प्रभारी नियुक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सुनील बंसल को पश्चिम बंगाल समेत उड़ीसा और तेलंगाना की भी जिम्मेदारी सौंपी।
गौरतलब है कि सुनील बंसल दुर्गापुर के रहने वाले हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री संगठन के पद पर हैं। बीजेपी नेतृत्व को उम्मीद है कि सुनील बंसल दुर्गापुर केनिवासी हैं और वह पश्चिम बंगाल को अच्छी तरह से जानते एवं समझते हैं जिसका राजनीतिक लाभ पार्टी को मिल सकता है। वहीं राज्य में भाजपा नेतृत्व के साथ केन्द्रीय नेताओं की बैठक से ठीक पहले यह अहम फैसला लिया गया है।