ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप, TMC का विरोध प्रदर्शन
बंगाल मिरर,आसनसोल: केंद्र की भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आज आसनसोल उत्तर विधानसभा के ब्लॉक एक और ब्लॉक 2 की तरफ से आसनसोल के गिरजा मोर इलाके से एक विरोध रैली निकाली गई जीटी रोड के रास्ते यह रैली आसनसोल नगर निगम चौराहे तक पहुंची और वहां एक सभा की गई इस रैली में आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 अध्यक्ष गुरदास चटर्जी ब्लॉक दो अध्यक्ष उत्पल सिन्हा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक पार्षद सीके रेशमा बबीता दास शिक्षक नेता मुकेश झा सहित तमाम टीएमसी पार्षद उपस्थित थे रैली के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की इसके उपरांत यह रैली नगर निगम चौराहे पर पहुंचकर एक पथ सभा में तब्दील हुई
यहां आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक एक टीएमसी अध्यक्ष गुरदास चटर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर ममता बनर्जी तथा टीएमसी को परेशान करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा ममता बनर्जी को चुप कराना चाहती है ताकि वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध ना करें यही वजह है कि टीएमसी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है ताकि पार्टी को कमजोर किया जा सके लेकिन सच्चाई यह है कि इस तरह से टीएमसी और ज्यादा मजबूत होगी क्योंकि भाजपा जितना इस तरह के हथकंडे अपनाएगी उतना ही जनता का समर्थन टीएमसी के पक्ष में आएगा
इसका सबूत आसनसोल की जनता ने पिछले लोकसभा उपचुनाव में दे दिया है और बंगाल की जनता ने पिछले कई चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देकर इसका जवाब पहले ही दे दिया है गुरदास चटर्जी ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में बंगाल की राह पर चलते हुए प्रदेश भाजपा को नकारेगी और भाजपा को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकेगी उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की लोकप्रियता से भाजपा नेतृत्व डर गया है यही वजह है कि आज टीएमसी को कमजोर करने के मकसद से ईडी और सीबीआई के द्वारा उनको डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन इतिहास गवाह है कि ममता बनर्जी को जितना भी डराने की कोशिश की गई है वह उतना ज्यादा मजबूत होकर उभरी हैं इस बार भी यही होगा
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई को निष्पक्ष तरीके से काम करने नहीं दिया जा रहा है भाजपा के शीर्ष नेता और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं लाखों-करोड़ों नहीं हजारों लाखों करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप इन नेताओं पर है लेकिन ईडी या सीबीआई को भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार नहीं दिखता उनको सिर्फ टीएमसी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश की जनता इसका माकूल जवाब देगी और भाजपा को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकेगी।
टीएमसी के श्रमिक संगठन आइनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में आसनसोल बस स्टैंड के समीप टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा टायर जलाकर विक्षोभ प्रदर्शन किया गया
इस मौके पर राजु अहलूवालिया ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर टीएमसी को काबू में करना चाहती है वह कभी नहीं होगा उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी एक तरफा तरीके से सिर्फ टीएमसी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है ताकि टीएमसी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना छोड़ दें उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ नहीं है इसका प्रमाण है कि एक के बाद एक चुनावों में बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया है
उन्होंने कहा कि 2024 में भी पूरे देश की जनता भाजपा को नकार देगी इसी डर से भाजपा द्वारा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर टीएमसी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सीबीआई और भाजपा के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिनका नाम कई मामलों में एफआईआर में दर्ज है