Asansol चेम्बर आफ कामर्स की तिरंगा यात्रा
बंगाल मिरर ,आसनसोल: आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चेम्बर भवन मुर्गाशाल से लेकर गीरजा मोड़ तक चेम्बर के सैकड़ों सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर पद यात्रा की । पद यात्रा के साथ अमृत महोत्सव के लिये विशेष तौर से बना एक टेबलो चल रहा था जिसमें देश भक्ति गाना बज रहे थे ।
सदस्यों का उत्साह देखते बनता था । रास्ते में राहगीर इस पदयात्रा की तस्वीर लेने के लिए उमड़ पड़े थे । पदयात्रा सचिव शम्भु नाथ झा एवं नरेश अग्रवाल की अगुआई में निकाली गई थी । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के साथ मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल शाखा ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । निरंजन अग्रवाल, आनन्द पारिख, अशोक अग्रवाल, मुकेश तोदी , मीठु शर्मा, सदीप अग्रवाल , रितीक घटक, सनीत दास एवं सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लिया ।