बनजेमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा क्लब में खुंटी पूजा
बंगाल मिरर, सालानपुर, रिक्की बाल्मीकि : सालानपुर, बनजेमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा क्लब की दुर्गापूजा पंडाल के लिए मंगलवार को श्री दुर्गा पूजा क्लब परिसर में खुंटी पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोलियरी एजेंट मदन मोहन कुमार,मैनेजर सुजन महतो, शैलेंद्र सिंह ।मुन्ना सिंह।, धनंजय सिंह, , विजय सिंह, श्रावण सोनार,पर्सनल मैनेजर विनायक सावालकर, शशिभूषण पाण्डेय , अजय शर्मा, सहित क्लब के कोलियरी अन्य सदस्य मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए खुंटी पूजन किया गया।
ज्ञात हो कि इस क्लब की तरफ से बीते कई वर्षों से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है जो कि सालानपुर ब्लॉक बनजेमिहारी कोलियरी का एक महत्वपूर्ण पूजा आयोजन है। हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग पूजा दर्शन करने पहुंचते हैं और मां के दर्शन करते हैं। इस साल भी पूजा आयोजकों ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया है। मंगलवार खुंटी पूजन के साथ पंडाल बनाने की शुभारंभ की गई।