ASANSOL

Asansol में आउटसोर्सिंग कंपनियों की सांठगांठ से  कोयला तस्करी : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल के पूर्व मेयर  भाजपा नेता  जितेंद्र तिवारी ने पत्रकार सम्मेलन कर कोयला तस्करी को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से केंद्र सरकार तथा केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी और सीबीआई की तत्परता के कारण शिल्पांचल में कोयला तस्करी काफी हद तक बंद हो गई थी।  लेकिन फिर से नई तरीके से कोयला तस्करी की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ईसीएल द्वारा निजी संस्थाओं को पैच से कोयला उत्खनन के लिए ठेका दिया जाता है।  जिनका काम होता है कि वह कोयला उत्खनन कर सारा कोयला ईसीएल को सौंप दें।  लेकिन  कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में निजी संस्थाओं द्वारा जितना कोयला निकाला जा रहा है उतना कोयला ईसीएल को नहीं दिया जा रहा।  उन्होंने बताया कि निजी आउटसोर्सिंग कंपनियां 70 से 80% कोयला ही ईसीएल को दे रही हैं बाकी कोल माफियाओं को बेचा जा रहा है

 जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस नए तरीके से अब शिल्पांचल में कोयला तस्करी की जा रही है उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त को ई-मेल करेंगे और उनसे इस संदर्भ में कार्यवाही करने की अपील करेंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोयला सटिव को भी इसकी जानकारी दी गई है इसके अलावा कोल इंडिया के चेयरमैन और सीएमडी को भी इसकी जानकारी दी गई है इसकी सघन जांच होनी चाहिए और यह कोई बहुत कठिन काम नहीं है ।

उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा जितना कोयला निकाला जा रहा है जितना कोयला ईसीएल के विभिन्न डिपो में जमा किया जा रहा है दोनों की जांच करने से ही इस गोरखधंधे का खुलासा हो जाएगा जब उनसे पूछा गया कि क्या इस पूरे गोरखधंधे में ईसीएल की लापरवाही नहीं है तो उन्होंने बताया कि यह सिर्फ किसी एक संस्था की लापरवाही या दोष नहीं है संयुक्त जिम्मेदारी लेनी होगी उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि कोयला उत्खनन के देखरेख करने की जिम्मेदारी ईसीएल की है लेकिन निजी कंपनियों द्वारा कोयला माफियाओं को बेचा गया कोयला जब सड़क मार्ग से ट्रकों में भरकर अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता है उसको रोकने की जिम्मेदारी या उसकी जांच करने की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *