India International School में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल : गुरुवार को को इंडिया इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर कान्हा के जय जयकार से विद्यालय परिसर का एक – एक कोना मानो वृंदावन धाम हो गया हो । रूप कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के में विद्यालय के निदेशक अशोक शर्मा , ट्रस्ट उपाध्यक्ष राधा शर्मा, प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा चंदा पॉल, उप – प्रधानाचार्या झूमा गायेन , जूनियर इंजार्ज गार्गी शर्मा , मुख्य अतिथि विजय कुमार शर्मा एवं समस्त शिक्षक वृंद एवं छात्रगण मौजूद रहे ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्म से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिनमें कक्षा एल ० के ० जी ० से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । कृष्ण जन्मोत्सव में कृष्ण के जीवन से जुड़ी बाल लीला , गीत तथा नृत्य उनके नटखटपन से जुड़ी कहानियाँ दिखाई गई , जिसे देख कर एकपल ऐसा लगा कि हम द्वापर युग में नंद- यशोदा के ब्रज गोकुल गाँव में चले गये हो । जहाँ कृष्ण अपना बचपन बिताये तथा रास रचाये और संसार को प्यार की महत्ता को समझाया ।
इस अवसर पर कान्हा जी का पूजी अर्चन कर स्कूल के निदेशक महोदय तथा प्रधानाचार्या महोदया द्वारा बच्चों का उत्साह हवर्द्धन और कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी गई । पूजा अर्चन के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया | अन्ततः विद्यालय की उप – प्रधानाचार्या द्वारा एक – एक सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।