KULTI-BARAKAR

बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर सह समाज सेवी गुलाम मुस्तफा का निधन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर सह समाज सेवी गुलाम मुस्तफा ( 63 ) का निधन आज अहले सुबह बराकर अपने निवास पर हो गया। देर रात को 2 बजे करीब सीने में दर्द की शिकायत हुई कुल्टी के एक निजी अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उनकी मिट्टी बराकर नदी किनारे कब्रिस्तान में रात 9 बजे किया जायेगा । वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई ।

file photo

गुलाम मुस्तफा की मौत की खबर सुनकर एडीडीए वाइस चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने दुख जताया तथा पूरे परिवार सांत्वना दिया । पूर्व बिधायक सोहराब अली, टीएमसी नेता प्रेम नाथ साव संजय नोनिया,किशना प्रसाद,मीर हासिम ,,तृणमूल ग्रीन पॉइंट स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर रामबालक शर्मा बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल , ,पप्पू सिंह , खलील खान ,डाक्टर फिरोज सहित अन्य नेताओं एवं मुस्लिम कमिटी के सदस्यों ने शोक प्रकट किया ।

One thought on “बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर सह समाज सेवी गुलाम मुस्तफा का निधन

  • Muskan akhtar

    We all pray for his family and may allah grant him Jannah as he was very merciful n down towards earth whole Barakar is in shock we all are with him and his family.

    Reply

Leave a Reply