Asansol करंट लगने से दो युवकों की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के धेमोमोन इलाके में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृत युवकों की पहचान धेमोमेन पांच नंबर निवासी सचिन सिंह और पानी टंकी इलाके के दीपू पासवान के रूप में हुई। खबर पाकर पार्षद संजय नोनिया पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया।




अब वह दोनों धेमोमेन बस्ती इलाके में बिजली के तार के पास क्यों और क्या करने गये थे। इसे लेकर कोई स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है। करंट लगने से दोनों युवक जमीन गिरे हुए थे, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।