ASANSOL

Asansol दो ट्रेनों से हजारों रुपये के शराब जब्त

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल में आरपीएफ ने दो अलग-अलग ट्रेनों से हजारों रुपये मूल्य के शराब जब्त किये। यह शराब अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर शराब की तस्करी रोकने को लेकर गहन जांच चलाने का निर्देश दिया कल शाम आरपीएफ वेस्ट पोस्ट कि महिला सब इंस्पेक्टर शुभ्रा दे के नेतृत्व में और सीआईबी की टीम चेकिंग के दौरान 4 नंबर प्लेटफार्म पर हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में गुप्त सूचना मिली थी कि इस‌ ट्रेन पर शराब की तस्करी हो रही है 4 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन प्रवेश करते ही जांच के दौरान बिहार लेजा रहे थे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार जिसका नाम विकास कुमार है कुल शराब की कीमत ₹9500 बताया गया।

वहीं कल ही सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के एस2 कोच केशौचालय के पास से आरपीएफ ने 13 बोतल शराब जब्त की। आसनसोल वेस्ट पोस्ट की टीमने यह कार्रवाई की। जब्त शराब को मालखाना में जमा करा दिया गया।

Leave a Reply