Asansol TMC पार्षद का दबंग अंदाज, विरोधी भी हुए मुरीद
पार्षद ने कहा पद रहे या न रहे परवाह नहीं
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 41 का दिलदारनगर इलाका शुक्रवार तड़के हुए भारी बारिश से जलमग्न हो गया। सुबह सूचना पाकर पार्षद रणबीर सिंह जीतू मौके पर पहुंचे। उन्होंने निगम कर्मियों को बुलवाकर जल निकासी का काम कराया। इस दौरान पार्षद रणबीर सिंह सोशल मीडिया पर नगरनिगम के अभियंताओं को धमकी देते हुए दिखे। पार्षद के इस दबंग अंदाज के विरोधी भी मुरीद हो गये हैं। विरोधी दल के नेता और पार्षद उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।




पार्षद रणबीर सिंह जीतू ने कहा के एक बारिश में ही दिलदारनगर डूब गया। बार-बार संबंधित अभियंता को सफाई के लिए कहने पर भी कुछ नहीं किया जा रहा है। यहां नालियों में कई फीट तक कचरा भरा हुआ है। जिसकी सफाई करानी होगी। अभियंता सिर्फ कार्यालय में बैठने के बजाय जमीनी स्तर पर जाकर जायजा ले। पार्षद इस वीडियो में धमकी भरे लहजे में कहते दिख रहे हैं कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अभियंताओं का कार्यालय में बैठना मुश्किल कर देंगे। पार्षद ने यहां तक कहा कि उनका पद रहे या न रहे इसकी परवाह नहीं है।
लेकिन जनता की परेशानी का समाधान होना चाहिए। इस संबंध में पार्षद से पूछे जाने पर कहा कि मेयर एवं उनकी टीम काफी अच्छी है। निचले स्तर के कर्मी भी अच्छा काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं, जो अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं, जिसके कारण आम जनता को परेशानी होती है।