ASANSOL

Trains Cancellation : यह 52 ट्रेनें 11 दिनों रहेंगी रद, देखें आपका टिकट तो नहीं था

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : दक्षिण पूर्व और मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर रविवार से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक 21 अगस्त से 31 अगस्त तक लंबी दूरी की कुल 52 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा शाखा का इंटरलॉकिंग कार्य कुछ दिनों तक जारी रहेगा. रेलवे ने उस काम के लिए इतनी सारी ट्रेनों को रद्द करने का रास्ता अपनाया। दैनिक ट्रेनों के अलावा, 21 अगस्त से महीने के अंतिम दिन तक रद्द की गई ट्रेनों में साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं। अधिकांश ट्रेनें हावड़ा, शालीमार और संतरागाछी से प्रस्थान करती हैं। लेकिन वे 10 दिनों तक नहीं करेंगे। वहीं धनबाद और आसनसोल रेलमंडल के जसीडीह, बराकर होकर चलनेवाली लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं।

एक नजर में चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट-

  • हावड़ा-पुणे
  • हावड़ा-मुंबई
  • हावड़ा-अहमदाबाद
  • शालीमार-एलटीटी
  • सतरागाछी-पुणे
  • शालीमार-पोरबंदर
  • शालीमार-ओखा
  • संतरागाछी – नांदेड़
  • हावड़ा-सैनागर
  • संतरागाछी-पूर्वांचल एक्सप्रेस
  • 17007 / 117008 सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस 23.08.22 एवं 27.08.22/ 26.08.22 एवं 30.08.22
  • 17321/17322 वास्को – द – गामा जसीडीह 19.08.22 एवं 26.08.22/22.08.22 एवं 29.08.22
  • 13425/13426 मालदा टाउन- सूरत 20.08.22 एवं 27.08.22/22.08.22 एवं 29.08.22
  • 22843/22844 बिलासपुर – पटना 26.08.22 एवं 28.08.22
  • 17005/ 17006 हैदराबाद -रक्सौल 25.08.22 एवं 28.08.22 समेत कई ट्रेनें

करीब 11 दिन दैनिक और साप्ताहिक ट्रेनें रद्द होने से यात्री परेशान हैं। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक करा लिया था, उन्हें फिर से योजना बनानी होगी। हालांकि रेल की ओर से यात्रियों को आश्वासन दिया गया है कि एक सितंबर से सभी ट्रेनें पहले की तरह चलेंगी.पूजा से पहले भी आम यात्री देश के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं। टिकट की मांग भी बढ़ जाती है। आरक्षण मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में 52 ट्रेनों को 11 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है, ऐसे में रेलवे कर्मचारियों को लगता है कि भविष्य में दबाव और बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *