गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा गुरबाणी कंठ एवं शुद्ध पाठ मुकाबला
बंगाल मिरर, आसनसोल: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व एवं स्वर्गवासी बापू निरंजन सिंह जी की मीठी याद में हर साल की तरह इस साल भी गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिमी बंगाल एवं श्री गुरु नानक गुरद्वारा परवलिया कमेटी के सौजन्य से गुरुद्वारा साहिब परवलिया में आठवां गुरबाणी कंठ एवं शुद्ध पाठ मुकाबला करवाया गया।
इस मुकाबले के लिए प्रतिभागियों को 5 वर्गो में बांटा गया जिसमें पहला वर्ग 5 से 8 साल, दूसरा 9 से 11 साल,तीसरा 12 से 15 साल, चौथा 16 से 20 साल एवं पांचवा 20 साल से ऊपर। इन सभी वर्गों में कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इन प्रतिभागियों की परख बर्नपुर से बीबी मनप्रीत कौर, रानी कौर नियामतपुर से बीबी तजिंदर कौर, बराकर से बीबी जसवीर कौर, दीक्षा कौर,कुमारधुबी से सरदार गुरप्रीत सिंघ एवं नियामतपुर से सरदार गुरविंदर सिंघ ने की ।
प्रथम वर्ग में आसनसोल के मनदीप सिंघ ने प्रथम, नियामतपुर के मनसिरत सिंघ ने द्वितीय एवं बर्नपुर की प्रार्थना कौर नै तृतीय स्थान प्राप्त किया । दूसरे वर्ग में रानीगंज के राजवीर सिंघ एवं परवलिया की नवदीप कौर ने प्रथम, रानीगंज के मनमीत सिंघ ने द्वितीय एवं चिनाकुरी की प्रभजोत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
तृतीय वर्ग में परवलिया की अंतर ज्योति कौर तथा रानीगंज की जसरमन कौर ने प्रथम, कुमारधुबी की मनप्रीत कौर एवं चिनाकुड़ी की हरप्रीत कौर ने द्वितीय एवं नियामतपुर की हरलीन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ वर्ग में कुमारधुबी के हरप्रीत सिंघ ने प्रथम, परवलिया की प्रभजोत कौर ने द्वितीय एवं चिनाकुड़ी के लवजोत सिंघ तथा बराकर की सिमरन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पंचम वर्ग में कुमारधुबी की बीबी सुखविंदर कौर ने प्रथम, परवलिया की बीबी मनजीत कौर एवं बराकर की बीबी जसपाल कौर ने द्वितीय तथाचिनाकुड़ी की बीबी कमलजीत कौर एवं कुमारधुबी की बीबी गोल्डी कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंच का संचालन गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिमी बंगाल के सचिव सरदार जसपाल सिंघ जी ने किया। विजेताओं के नामों की घोषणा गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्कल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंह जी ने की ।
गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिमी बंगाल की पूरी टीम की तरफ से स्वर्गवासी बापू निरंजन सिंह के पूरे परिवार को धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा जगत सुधार बेनाचिटी के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंघ, सचिव सरदार दलविंदर सिंघ, श्री गुरु नानक गुरद्वारा परवलिया के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंघ, गुरुद्वारा बर्नपुर के सचिव सरदार सुरेंद्र सिंघ, गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिमी बंगाल के कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंघ, अतिरिक्त सचिव सरदार सोहन सिंघ, चिनाकुरी से सरदार दीदार सिंघ कुमारधुबी इकाई के कोषाध्यक्ष सरदार परविंदर सिंघ, सरदार हरजीत सिंघ, परवलिया से सरदार दलजीत सिंघ सरदार रंजीत सिंघ, खालसा सेवा दल परवलिया के सभी सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे।
बर्नपुर के सरदार जसपाल सिंघ, हरजीत सिंघ, न्यू टाउन के सरदार जसपाल सिंह तथा परवलिया की महिलाओं द्वारा लंगर तैयार करने की सेवा हुई।