MP Shatrughn Sinha को आसनसोल राइफ क्लब प्रतिनिधिमंडल ने सम्मानित किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से आसनसोल राइफ क्लब का प्रतिनिधिमंडल मिला। नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान वीके ढल्ल के साथ महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, श्यामल सिन्हा, देवाशीष चटर्जी मौजूद थे।
सांसद को वीके ढल्ल ने आसनसोल राइफल क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। सांसद को उन्होंने राइफल क्लब शूटिंग रेंज के लिए आमंत्रित भी किया। सांसद ने भी आश्वासन दिया कि वह हरसंभव सहयोग करेंगे।