ASANSOL

SBFCI का SAIL आप के द्वार में आज से उद्योगों का पंजीकरण शुरू

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज SBFCI के ईव्लेन लॉज कार्यालय में SAIL ISP में उत्पादन और सेवा प्रदान करने में इच्छुक ७ संस्थानो ने पंजीकरण के दस्तावेज जमा कराये , इस में २ महिला उद्यमी भी शामिल है ॥
SAIL ISP के मैनेजर MM- त्र्यम्बक पट्टनायक अपने सहयोगियों के साथ पंजीकरण दस्तावेज़ की जाँच कर प्रक्रिया का प्रारम्भ किया , सारे दस्तावेज सही होने के बाद १ महीने में नया पंजीकारण हों जाने की सम्भावना है ।


SBFCI के Vendor development सचिव सोनिया पचीसियाँ , महा सचिव जगदीश बागड़ी, कार्यकारिणी सचिव मुकेश टोदी आदि उपस्तिथ है ।
अब से हर गुरुवार को यह पंजीकरण प्रकिया SBFCI कार्यालय से सम्पन्न होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *