RANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

धोली सती दादीजी संस्था द्वारा भादो अमावस्या पर दो दिवसीय कार्यक्रम

बंगाल मिरर, रानीगंज / ( दलजीत सिंह ) रानीगंज के बड़ा बाजार हनुमान मंदिर में धोली सती दादी जी रानीगंज के तत्वधान में भादो अमावस्या पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार की देर शाम को कुलदेवी की पूजा आराधना की गई। भजन कलाकार द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया सिंगार पूजा एवं ज्योति दर्शन में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुलदेवी की प्रतिमा व मंदिर को फूलों एवं रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

धोली सती दादी जी के प्रमुख पदाधिकारी विष्णु सराफ ,विमल सराफ ,मनोज सराफ, अनूप सराफ, निर्मल लोधा, विश्वनाथ सराफ ने बताया कि हमारे समाज की कुलदेवी धोली सती दादी जी हैं दो दिवसीय इस कार्यक्रम में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ शनिवार की देर शाम को कार्यक्रम का समापन हुआ। मनोज सराफ ने कहा कि हमारे समाज के कुलदेवी काफी जागृत है अपने भक्तों के दुखों का निवारण करती है एवं भक्तों की सारी मनोकामना जल्दी ही पूरा कर देती है। इस अवसर पर भजन गायककारों द्वारा धोली सती दादी जी के पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को भावविभोर कर दिया।

Leave a Reply