KULTI-BARAKAR

गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व 04 सितंबर  को पारबेलिया के गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा

बंगाल मिरर, रानीगंज। ( दलजीत सिंह ) गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पूरब मनाने के लिए त्यारिया जोरो में । गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पूर्व 4 सितंबर 2022 को मनाया जायेगा। इस प्रोग्राम में गुरुओ की बाणी का प्रचार करने के लिए श्री दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह जी एवम प्रोफसर सरबजीत सिंह धूनंदा जी विशेष तौर में पंजाब से पहुंच रहे है । इसी प्रचार की कडी में गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिम बंगाल की तरफ से अमृत संचार का आयोजन 04 सितंबर 2022 को सुबह 9 :30 से किया जायेगा ।

गुरु ग्रंथ साहिब धर्म एकता नीरपेक्षता एवम इंशानी भाईचारे का प्रतीक है । गुरु ग्रंथ साहिब जी की संपदना सीखो के पांचवे गुरु गुरु अर्जन साहिब जी ने 1604 ई° में भाई गुरदास जी के कर कमलों द्वारा करवाई गुरु साहिब जी ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की संपादना करते समय इस बात का विषेस ध्यान रखा की गुरु ग्रंथ साहिब जी में उनकी ही बाणी दर्ज की गई जिन्होंने ने सिर्फ एक अकाल पुरख की बात एवम सच की ही बात की है इसमें गुरु साहिब ने हिंदू भग्तो एवम मुस्लिम पीर फ़कीर कवि गुरुओं गुरशिखो की बाणी दर्ज करवा के इसे विशाल सागर बना दिया जिसमे कोई भी इंसान गुरु ग्रंथ साहिब जी के बाणी का ज्ञान लेकरके सरब सांझे परमात्मा के किरपा के पात्र बन सकते है

Leave a Reply