Asansol इस्माइल से गायब जामुड़िया के व्यवसायी तौफीक का शव मिला बांकुड़ा में, हत्या की आशंका
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) हीरापुर थानान्तर्गत इस्माइल के निकट बर्नपुर हामिदनगर मोड़ इलाके से गायब हुए जामुड़िया के व्यवसायी मोहम्मद तौफीक का शव बांकुड़ा के शालतोड़ा में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सालतोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तौफीक के गुमशुदगी की शिकायत हीरापुर थाने में परिजनों ने कराई थी। जिसके बाद पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जामुड़िया के नीमडांगा निवासी मो. तौकीर का मार्बल एवं कांटा का व्यवसाय है। उनके बड़े पुत्र तौफीक का इस्माइल के निकट बर्नपुर हामिदनगर मोड़ के पास स्थित एक अपार्टमेंट में दो फ्लैट है। जिसे उन्होंने किराये पर दिया हुआ है। वह दो दिन पहले वहां आये थे। उसके बाद घर नहीं लौटे। उसके बाद परिजनों ने हीरापुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की। अब बांकुड़ा के शालतोड़ा में तौफीक का क्षत-विक्षत शव पाया गया है। परिजनों का कहना है कि तौफीक की हत्या की गई है।
इस घटना के बाद हीरापुर पुलिस उस अपार्टमेंट में रहनेवालों से पूछताछ कर रही है। वहीं कुछ लोग इसके पीछे बड़ी साजिश का दावा कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि जो भी सच्चाई है, पुलिस तहकीकात कर सामने लाये।