Asansol Utsav 2022 : 11 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल :Asansol Utsav 2022 को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है : आसनसोल एडीडीए गेस्ट हाउस में आसनसोल उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक किया गया बैठक में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, काउंसिलर अनिमेष दास अर्जुन माजी एवं आसनसोल उत्सव कमेटी के अजय प्रसाद, मनोज रजक, भानु बोससदस्यगण उपस्थित थे।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार बहुत ही भव्य रूप से आसनसोल उत्सव को मनाया जाएगा मंत्री मलय घटक ने कहा आने वाले 11 नवंबर से 20 नवंबर 2022 को आसनसोल उत्सव का आयोजन किया जाएगा इस उत्सव में राज्य के विभिन्न इलाकों से व्यवसाई अपना व्यवसाय करने के लिए यहां पर आयेंगे साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा
मंत्री मलय घटक ने कहा कि यहां के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विधायक बाबुल सुप्रियो के अलावा अन्य गायकों को भी बुलाने की कार्य चल रहा है पिछले साल कोरोना महामारी के कारण आसनसोल उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था इस बार का आयोजन काफी अच्छा होगा ।