ASANSOLKULTI-BARAKAR

Barakar नर्सिंगहोम में कोलकाता के युवक की मौत, 2 महीने बाद थी शादी

नर्सिंग होम में चिकित्सा का अभाव, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- ( Asansol Barakar News Today ) बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित निजी हॉस्पिटल में मरीज की चिकितसा के अभाव में मौत से मचा बवाल। मृतक के परिवारवालो ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप। घटना की जानकारी मिलते ही बराकर पुलिस अस्पताल पहुच हंगामा को किसी प्रकार शांत कराने का प्रयासकिया जा रहा था। परंतु परिजन ने इलाज में डॉक्टर की बचकाना हालात पर सज़ा देने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू मुखर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुच स्थिति को लेकर अस्पताल प्रबंधन और के परिजनों से बातचीत कर मामला शांत करवाया। 

मृतक के परिजनों ने मुआवजे  की मांग की। जहा कुल्टी थाना प्रभारी के आश्वाशन पर मृतक के परिजनों लाश को अपने साथ कोलकत्ता ले गए। जहा मृतक का दाह संस्कार कर आने वाले शनिवार परिजन ओर अस्पताल प्रबंधन बार पुलिस प्रभारी के साथ बैठक कर मामले का निपटारा करेंगे। घटना को लेकर मृतक शुभम कुमार गुप्ता की बुआ प्रियंका जैसवाल ने बताया कि शुभम गुप्ता 26 वर्षीय कोलकत्ता जस्टिस द्वारका नाथ रोड एल आर सारणी सर्कस एवेन्यू का रहने वाला था। जो मेरे घर कुल्टी रानी तालाब मेरे बेटे के जन्म दिन पर आया था।

शनिवार की संध्या तीन बजे के आसपास उसके छाती में हल्का दर्द की शिकायत हुइ। जहा 4 बजे आस्था अस्पताल में भर्ती किया गया। भर्ती करने के बाद डॉ  महातो ने इलाज प्रारम्भ किया। जो एक जेनरल फिजिशियन भी है कि नही। जिनसे जानना चाहा कि आप किसी कार्डियोलॉजी से संपर्क कर इलाज जल्द करवाये। परंतु कुछ नहीं किया गया

। तब हमलोगों ने कहा कि आप इसे रिलीज करदे। हम लोग दूसरी जगह ले जौएगे। वही कहने लगे कि एक घंटा लगेगा। महज़ तीन घंटे के भीतर अचानक उसके मुंह से झाक निकलने लगता है। डॉक्टर उसको जहा डॉक्टर का ब्यवहार बहुत गलत था। महज़ तीन घंटे के भीतर सब कुछ खत्म हो गया। अडॉक्टर उसको पम्पिंग करता है। जब अस्पताल के पाया कार्डियोलॉजी डॉक्टर नही है तो उसको भर्ती नही लेना था। जबकि दी महीने के बाद शुभम कि शादी होने वाली थी। घटना से परिवार और लोगो मे काफी रोष देखा गया। सभी का रोरोकर बुरा हाल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *