राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिरोज खान एफके का महत्वपूर्ण संदेश, पीएम और खेल मंत्री को लिखा पत्र
बंगाल मिरर, आसनसोल : इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल ( इंडोयूजी वाणिज्य और सामाजिक परिषद ) के अध्यक्ष फिरोज खान ( एफके ) ने देश वासियों को राष्ट्रीय खेल दिवस का बधाई दिया । फिरोज खान ( एफके ) ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र लिख कर खेल में राजनीति और गुटबाजी नहीं होनी के लिए हस्तक्षेप की अनुरोध किया है । राष्ट्रीय खेल दिवस के मौका पर परिषद के अध्यक्ष फिरोज खान ( एफके ) ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और युवा मामले और खेल मंत्री , अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिख कर हस्तक्षेप के लिए अनुरोध किया है ।




देश के किसी खेल में किसी भी तरह का राजनीति और गुटबाजी नहीं होनी चाहिए जिससे खिलाड़ियों के प्रतिभा और सम्मान में किसी प्रकार की कोई ठेस न पहुंचे । खेल को राजनीति और गुटबाजी से दूर रखना चाहिए । इंडिया के प्रत्येक खेल में खिलाड़ी में टैलेंट भरा हुआ है और नए टैलेंट और यूथ पर फोकस देना चाहिए , जिनसे जो अपना टैलेंट को देख कर तरकी करते हुए देश के नाम को ऊंचा करे । साथ ही साथ फिरोज खान ( एफके ) ने बताया कि कोई भी खेल हो खेल महासंघ और गवर्निंग बॉडी का अनुभवी खेल हस्तियां होना चाहिए जो खेल के तकनीकी को समझौता और हमें का 100 फीसदी फोकस सिर्फ और सिर्फ खेल में रहेगा । वह बिना कोई राजनीति के खेल को प्रमोट करेगा करेगा ।