ASANSOLBusiness

महिला चैंबर “कनक धारा” का कार्यकारिणी समिति गठन

भविष्य में यह संगठन कैसे काम करेगी उस विषय में भी हुए चर्चा

बंगाल मिरर,आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता

:गुरुवार को आसनसोलपुलिस कमिश्नरेट के बगल में इबलिन लॉज कॉम्प्लेक्स के बंगला नंबर 4 में साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एस बि एफ सी आई) के देखरेख में जिले का पहला महिला चैंबर “कनक धारा” का कार्यकारिणी समिति गठन किया गया। सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति गठन होने के बाद भविष्य में यह संगठन कैसे काम करेगी उस विषय में भी चर्चा हुए।

” कनकधारा” के कार्यकारिणी समिति

अध्यक्ष : श्रीमती सुचिस्मिता उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष : श्रीमती अंजना कौर,उपाध्यक्ष : पूजा उपाध्याय,सेक्ट्रेट्री जनरल – नबनिता बनर्जी, सचिव वित्त (कोषाध्यक्ष) भावना पटेल, सचिव ( सदस्यता और विकास)- प्रियंका पारेख,सचिव (एमएसएमई और महिला अधिकारिता) – सोनिया पचीसिया, कार्यकारी समिति के सदस्य बने मनीषा अग्रवाल, प्रियंका चोपड़ा गुप्ता, सुजाता मुखोपाध्याय,माधुरी टोडि एबंग मधु डुमरेवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *