KULTI-BARAKAR

SAIL Growth Works Kulti में हादसा, 6 मजदूर घायल

बंगाल मिरर, कुल्टी : सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी कारखाना के अंदर हुए हादसे में शनिवार को आधा दर्जन श्रमिक जख्मी हो गये। बताया जाता है कि कारखाने के स्टील फाउंड्री में आक्सीजन सिलिंडर फटने के कारण आधा दर्जन श्रमिक घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को कारखाने में प्रतिदिन की तरह स्टील फाउंड्री में काम चल रहा था। दोपहर के समय अचानक एक आक्सीजन सिलिंडर फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज़ से श्रमिक में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक एस.सेनगुप्ता एवं महाप्रबंधक आर.एस. महावार ने घायलों को आसनसोल ईएसआई अस्पताल भेजा।जहाँ से इलाज कराने के बाद श्रमिकों को वापस घर भेजा गया। सभा घायल ठेका कर्मी बताये जा रहे हैं।

इस संबंध में सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी प्रबंधन के मुख्य महाप्रबंधक एस.सेनगुप्ता ने बताया कि स्टील फाउंड्री में मेटल फ्लैश होने के कारण कुछ श्रमिकों की चोट आयी।उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही वह स्वयं घायलों को लेकर अस्पताल गये।उनकी चिकित्सा कराया गया।उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रबन्धन की ओर से बैठक की जा रही है।ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नही हो।वहीं भाजपा पार्षद ललन मेहरा ने कहा कि सेल प्रबंधन की लापरवाही से हादसा हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए, जो बी दोषी हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। जो जाच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *