रुपये-पैसों के मसले से दूर रहे : गुरुदास चटर्जी
बंगाल मिरर, आसनसोल : युवा टीएमसी द्वारा आसनसोल के अग्निकन्या भवन में रविवार शाम को तृणमूल कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष कौशिक मंडल टीएमसी आसनसोल ब्लाक एक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट, युवा टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष समिरण कर्मकार पिन्टू. आईएनटीटीयूसी बाराबनी ब्लाक अध्यक्ष शंकर ठाकुर, जामुड़िया ब्लाक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा समेत तमाम पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।



इस दौरान गुरुदास चटर्जी ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दिया कि राजनीतिक में सफल होना है तो रुपये पैसे के मामले से दूर रहे। जिस मामले में रूपये का कोई भी मसला हो, उससे दूरी बनाकर रखें। आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि पार्टी ने जिन्हें दायित्व दिया है, वह गंभीरता से जिम्मेदारी का पालन करें
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग