Durgapur Municipal Corporation : प्रशासनिक बोर्ड की घोषणा
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Durgapur Municipal Corporation : प्रशासनिक बोर्ड की घोषणा। मेयर अनिंदिता मुखर्जी प्रशासनिक बोर्ड की अध्यक्ष या चेयरपर्सन नियुक्त की गई हैं। वहीं प वाइस चेयरपर्सन उप मेयर अमिताभ बनर्जी बनाए गए हैं । वहीं सदस्यों में धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी और दीपंकर लाहा हैं।
दुर्गापुर नगर निगम में निर्वाचित बोर्ड का आज अंतिम दिन है पहले से ही चर्चा थी कि चुनाव में विलंब होने के कारण यहां प्रशासनिक बोर्ड को दायित्व दिया जाएगा जिसकी अधिसूचना आज नगर विकास विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है पांच सदस्य बोर्ड बनाया गया है जिसकी कमान मेयर अनिंदिता मुखर्जी के हाथ में ही दी गई है उन्हें इस कमेटी का चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है वहीं उप में अमिताभ बनर्जी को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है कल से यह बोर्ड कार्यभार संभाल लेगा।