रुपये-पैसों के मसले से दूर रहे : गुरुदास चटर्जी
बंगाल मिरर, आसनसोल : युवा टीएमसी द्वारा आसनसोल के अग्निकन्या भवन में रविवार शाम को तृणमूल कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष कौशिक मंडल टीएमसी आसनसोल ब्लाक एक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट, युवा टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष समिरण कर्मकार पिन्टू. आईएनटीटीयूसी बाराबनी ब्लाक अध्यक्ष शंकर ठाकुर, जामुड़िया ब्लाक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा समेत तमाम पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।




इस दौरान गुरुदास चटर्जी ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दिया कि राजनीतिक में सफल होना है तो रुपये पैसे के मामले से दूर रहे। जिस मामले में रूपये का कोई भी मसला हो, उससे दूरी बनाकर रखें। आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि पार्टी ने जिन्हें दायित्व दिया है, वह गंभीरता से जिम्मेदारी का पालन करें
- आसनसोल में गुरुनानक नगर में बास्केटबॉल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज
- गोबिंदनगर संगत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु अंगद देव साहेब जी के प्रकाश पर्व पर भव्य आयोजन
- रेल इंजन और कोयला लदे डंपर की टक्कर
- আসানসোলের ডিআরএম অফিসে রেল কর্মী সংগঠনের ধর্ণা অবস্থান
- আসানসোলে সাড়ম্বরের সঙ্গে পালিত গুড ফ্রাইডে, একাধিক অনুষ্ঠানে যোগ মন্ত্রী মলয় ঘটক