Bihar-Up-Jharkhand

Dhanbad Muthoot में डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक ढेर

बंगाल मिरर, धनबाद : ( Encounter in Dhanbad ) धनबाद का बैंक मोड़ इलाका मंगलवार को गोलियों से थर्रा उठा। फाइनेंस कंपनी ( Muthoot Finance )  में डाका डालने आये, अपराधियों को पुलिस के बीच मुठभेड़ से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक डकैत को मार गिराया।  तीन दिन पहले ही डकैतों ने धनसार थाना इलाके में ज्वैलरी दुकान से करीब एक करोड़ के गहने लूटे थे। 

बताया जाता है कि  मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे धनबाद में बैंक मोड़ गुरुद्वारा के पास स्थित मुथूट फाइनेंस शाखा के खुलते ही आधा दर्जन डकैत घुस गए. इसकी सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस भी तुरंत ते मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. उन्‍हें रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, एनकाउंटर में पुलिस की गोली से दो अपराधी जख्‍मी हैं. उन्‍हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

घायलों को पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल ले जाया गया। एसएसपी संजीव कुमार, बैंक मोड़ पुलिस थाना के प्रभारी पीके सिंह घटनास्‍थल पर छानबीन कर रहे हैं। वहीं मौके पर सैकड़ों लोग भी जमा हो गए हैं. गौरतलब है कि कि मुथूट कंपनी सोना लेकर लोन देती है.

उल्लेखनीय है कि धनबाद में हाल के  दिनों में ये दूसरी बार है जब अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है. तीन दिन पहले ही अपराधियों ने धनसार पुलिस स्‍टेशन इलाके में स्थित गुंजन ज्‍वेलस से एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूटा था. यह डकैती दिनदहाड़े हुई थी. हालांकि आज की वारदात के दौरान डकैतों और पुलिस का आमना सामना हो गया और इस दौरान पुलिस एनकाउंटर में एक डकैत की मौत हो गई है और दो डकैत पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस घटना के बाद धनबाद के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *