सम्मान समारोह में भिड़े टीएमसी के दो गुट, तोड़फोड़, तनाव
बंगाल मिरर, अंडाल : ( Asansol News Live Today ) तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दो गुट आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते मंच रणक्षेत्र बन गया। इस दौरान पार्टी कार्यालय में दो गुटों में मारपीट और तोड़फोड़ से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। टीएमसी द्वारा ब्लाक अध्यक्षों के नामों की घोषणा होते ही गुटीय विवाद सामने आ गया है । शुक्रवार को अंडाल के काजोड़ा ग्राम में सम्मान समारोह के दौरान आपसी गुटबाजी सामने आयी । जिसे लेकर तनाव देखा गया । टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ भी किया गया ।




तनाव को देखते हुए स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उतारे गए । परंतु मामला ठंडा पड़ने के बजाय और बढ़ता चला गया । कजोड़ा गांव के प्रगतिशील भवन में दूसरी बार ब्लाक अध्यक्ष बनाए जाने पर कालोबरण मंडल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था । यहां अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे । अचानक समारोह के दौरान हंगामा शुरू हो गया एवं कुर्सी तोड़ना शुरू हो गया । तृणमूल की इस कमेटी में उसी गांव के मलय चक्रवर्ती को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है । हालांकि वे कार्यक्रम में नहीं थे ।
आरोप है कि उनके समर्थकों को यहां नहीं बुलाया गया था । जिसके कारण उनके करीबियों ने हंगामा मचाया । बाद में ब्लाक अध्यक्ष गुट के लोग भी एकत्र हो गए एवं विवाद बढ़ गया । जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा । समाचार लिखे जाने तक तनाव व्याप्त था । तृणमूल कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष कालोवरण मंडल के नाम की घोषणा होते ही तृणमूल की आपसी विवाद खुलकर सामने आ रही है । शुक्रवार अंडाल के काजोड़ा ग्राम के प्रगतिशील भवन में दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर कालोवरण मंडल के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । मौके पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ही जमकर हंगामा कर दिया इतना ही नहीं हंगामे के बाद पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ भी किया गया ।