ASANSOLASANSOL-BURNPUR

शहीद भगत सिंह वेलफेयर बर्नपुर में 150 लोगों को वैक्सीन, बूस्टर डोज कल गोबिंद नगर में : मक्कड़

बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसायटी शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी अप्पर रोड बर्नपुर के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार बर्नपुर के अपर रोड इलाके में स्थित शहीद भगत सिंह क्लब में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा पहले हमलोग की संस्था की तरफ से 3200 लोगो को वेक्सिन लगाया था कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है यहां सेकेंड डोज तथा बूस्टर डोज करीब 150 से ज्यादा लोगो को लगाए गए ।

इस कैंप के आयोजन में आसनसोल नगर निगम ने भी सहयोग दिया इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि आसनसोल आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से आसनसोल नगर निगम के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है जहां सेकंड डोज तथा बूस्टर डोज लगाए गए उन्होंने कहा कि सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इससे पहले भी उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं और उन्होंने आज के कार्य के लिए भी उनकी सराहना की वहीं इस कैंप का उद्घाटन फीता और भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गाया

इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद गुरदास चटर्जी नगर निगम पार्षद गुरमीत सिंह राकेश शर्मा पार्षद , कुलवंत सिंह, सुजीत गुप्ता, सौरव केड़िया, कर्मजीत सिंह, शिम्पी गुप्ता, राजु वाधवा, भूपेंद्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे संस्था की तरफ से सुजीत सिंह मक्कड़ ने बताया की आज बर्नपुर में इस शिविर का आयोजन किया गया है और कल गोविंद नगर गुरुद्वारे में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां पर पहला डोज दूसरा डोस के साथ-साथ बूस्टर डोज का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply