SNV Shopee आसनसोल की वर्षगांठ मनाई गई
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता और राजा बंद्योपाध्याय: सानवी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के यूनिट एसएनवी शॉपी आसनसोल की पहली वर्षगांठ के अवसर आज आसनसोल मैं जीटी रोड के किनारे एसएनवी शॉपी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां इस ग्रुप के चेयरमैन आलोक मौर्य विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर एक केक काटा गया साथ ही आज के दिन एसएनवी शॉपी में आने वाले ग्राहकों का भव्य स्वागत भी किया गया इस मौके पर समाजसेवी व व्यवसायी अनिल जालान, मोनिंदर कुंद्रा, आलोक राय आदि मौजूद थे।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आलोक मौर्य ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है एएसएमवी शॉपी आसनसोल को 1 साल पूरे हो गए पिछले साल 1 सितंबर को इस शोरूम ने अपनी यात्रा शुरू की थी और देखते ही देखते 1 साल पूरे हो गए उन्होंने इसके लिए आसनसोल वासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि आसनसोल वासियों के प्यार और उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर उनके शोरूम में लेटेस्ट कलेक्शन भी आया है जो कि बेहद सुलभ मुल्य पर उपलब्ध होंगे । उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि आसनसोल में उनको जिस तरह की प्रतिक्रिया लोगों से मिली है वह सराहनीय है और आने वाले समय में वह आसनसोल वासियों से अपने इस संबंध को और प्रगाढ़ करना चाहते हैं