Asansol जेल में Anubrata Mondal से पूछताछ के लिए सीबीआई टीम
बंगाल मिरर, आसनसोल, राजा बंद्योपाध्याय : ( Asansol News Live Today ) गौ तस्करी मामले में एक तरफ सहगल हुसैन को गुरुवार सुबह आसनसोल स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में ले जाया गया. उधर, आज ही आसनसोल जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल से पूछताछ के लिए सीबीआई के 5 अधिकारी वहां पहुंचे. इनमें दो अधिकारी भी हैं जो गौ तस्करी के मामले की जांच कर रहे हैं। शेष 3 की कोयला तस्करी मामले में जांच कर रहे है।




बारह बजे वे जेल में दाखिल हुए। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अनुब्रत से कई सवाल पूछे जाएंगे। क्योंकि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में अनुब्रत के करीबी कई लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान सीबीआई के हाथ कई जानकारियां सामने आईं। सीबीआई उन चीजों के साथ अनुव्रत मंडल से जिरह करने आसनसोल जेल आई थी। गौरतलब है कि सीबीआई ने 11 अगस्त को गाय तस्करी के मामले में अनुव्रत मंडल को बोलपुर से गिरफ्तार किया था। अनुव्रत मंडल 24 अगस्त से आसनसोल जेल में है।