पत्रकार चंदन गुप्ता की दादी का निधन
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल: आसनसोल शिल्पांचल के पत्रकार चंदन गुप्ता की दादी दुर्गा देवी का निधन सोमवार की सुबह रामकृष्ण डंगाल स्थित उनके आवास पर हो गया। उनकी उम्र 90 वर्ष से अधिक थी। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। वह अपने पीछे तीन पुत्रों, पोता -पोतियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार आसनसोल के कल्ला श्मशान घाट पर किया गया।




उनके अन्य पोतों में से कुंदन कुमार गुप्ता, बैंक आफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक है। आनंद कुमार गुप्ता सेल आईएसपी में ओसीटी हैं। वहीं संदीप गुप्ता सीआईएसएफ में है।