ASANSOL

Breaking : Asansol में मिनी बस – आटो चालकों में मारपीट परिचालन ठप

बंगाल मिरर , आसनसोल : Breaking : Asansol में मिनी बस – आटो चालकों में मारपीट परिचालन ठप। सोमवार की सुबह मिनी बस चालक की पिटाई करने का आरोप आटो चालकों पर लगा जिसके बाद पूरे शहर में परिवहन व्यवस्था ठप हो गई है जहां तहां बसों को खड़ा कर दिया गया है खबर का कर पुलिस मौके पर पहुंची यूएन नेता राजू अहलूवालिया पहुंचे हैं।

राजू आहलूवालिया ने बताया कि नहीं ऑटो चालकों ने सुबह में बस स्टैंड के पास मिनी बस कर्मी की पिटाई कर दी जिसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने सड़क जाम कर दिया था और परिवहन ठप कर दिया पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया है लेकिन बसों का परिचालन चालू नहीं हो पाया है

Leave a Reply