वेतन नहीं मिलने पर ओरियन कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने काटा बवाल
बंगाल मिरर, आसनसोल : वेतन नहीं मिलने और पीएफ कायदे से जमा नहीं होने के विरोध में गुरुवार को ओरियन सिक्यूरिटी कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित एक्सिस बैंक के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। कंपनी से मांगने पर कहा जाता है कि बैंक से भुगतान नहीं आया है और जब बैंक से मांगा जाता है तो कहा जा रहा है कि कंपनी से कहा जाए कि मेल करे। कारपोरेट कार्यालय से एप्रुवल आएगा तभी कुछ कहा जा सकता है। सुरक्षा गार्डों को सेलेरी देने की जिम्मेदारी बैंक की नहीं है वो सुरक्षा कंपनी के पाले में आता है।
उधर कंपनी के पदाधिकारी अशोक चटर्जी ने कहा कि कंपनी की मजबूरी है कि इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। लेकिन दुर्गापूजा के पहले इनके सभी बकाए वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। रही पीएफ की बात तो इसे प्रक्रिया में लाया जा रहा है। पुराने कर्मियों का पीएफ अभी नहीं बना है जबकि नये कर्मियों का पीएफ योगदान के साथ ही किया जा रहा है। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान आइएनटीटीयूसी नेता अर्नब लाहिरी सहित दर्जन भर सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।