ASANSOL

Asansol में Train Accident, NDRF -RPF ने युद्धस्तर पर किया कार्य लेकिन !

Mock Drill में डीआरएम ने कहा भगवान न करे ऐसा हो

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today) आसनसोल में ट्रेन दुर्घटना हुई है है । हादसे में कई रेल यात्रियों की मौत हो गई है और कई जख्मी हैं । हादसे के बाद फंसे हुए रेल यात्रियों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया । एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा गया है । इधर मामले को एनडीआरएफ और आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया । राहत – बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए गए।


ये सारे दृश्य को आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी अपनी नजरों से देख रहे हैं , क्योंकि आसनसोल में ट्रेन दुर्घटना का मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है । सेफ्टी को लेकर बरती जाने वाली हर गतिविधियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है । एनडीआरएफ की टीम इसकी अगुवाई कर रही है । रेलवे में दुर्घटना को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है ताकि हर किसी को सतर्क और जागरूक किया जा सके ।

साथ ही विभाग से लेकर अस्पताल तक की व्यवस्था कितनी चुस्त और दुरुस्त है , यह भी पता चल जाए । सुबह ट्रेन दुर्घटना को लेकर चीख पुकार गूंज उठी । किसी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तो किसी ने एम्बुलेंस को । मौके को संभालने के लिए एनडीआरपीएफ भी पीछे से धमक पड़ी । मॉक ड्रिल की प्रक्रिया के बाद अब डीआरएम के नेतृत्व में बैठक की गई। राहत – बचाव कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की जा रही है ।

डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि पहले तो वह ईश्वर से प्रार्थना करेंगे इस तरह की घटना ना हो इस ड्रिल के माध्यम से यह देखा गया कि हम अगर दुर्भाग्यवश इस तरह घटना होती है तो उससे निपटने के लिए कितने तैयार हैं।

One thought on “Asansol में Train Accident, NDRF -RPF ने युद्धस्तर पर किया कार्य लेकिन !

  • Binod mahto

    ART or SPARMV का उल्लेख नही किऐ गए है, क्या हमारा (ART/SPARMV/ASN) का योगदान इस Mock Drill कुछ भी नही थी??😞😞

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *