Asansol-Durgapur के 12000 इस्पात कर्मियों में दुर्गा पूजा पर मायूसी
SAIL BONUS ना होने से शिल्पांचल में करोड़ों का कारोबार भी प्रभावित
बंगाल मिरर, आसनसोल 🙁 SAIL BONUS 2022 ) Asansol-Durgapur के 12000 इस्पात कर्मियों में दुर्गा पूजा पर मायूसी। SAIL BONUS ना होने से शिल्पांचल में करोड़ों का कारोबार भी प्रभावित पश्चिम बर्दवान जिला देश का एकमात्र ऐसा जिला है जहां 1 जिले में सेल के दो इस्पात कारखाने हैं इन दोनों कारखानों में करीब 12000 श्रमिक कार्यरत हैं दुर्गोत्सव बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है लेकिन इस बार इन 12000 श्रमिकों और उनके परिवार दुर्गा पूजा पर खुशी के बजाय मायूस रहेंगे क्योंकि सेल में बोनस पर समझौता नहीं हो पाया है इसके कारण इस वर्ष पूजा से पहले बोनस का भुगतान नहीं होगा ।
सेल ने इस वर्ष कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है इसके बावजूद इस बार पूजा से पहले बोनस तय नहीं हो पाया कर्मी मुनाफे और उपलब्धियों को देखते हुए महीनों से आशा लगाए बैठे थे कि इस बार उन्हें अच्छा खासा बोनस मिलेगा लेकिन इस बार अभी तक बोनस पर फैसला नहीं हो पाया और अब अगली मीटिंग 10 अक्टूबर को होनी है बीते बैठक में समझौता ना होने की स्थिति में प्रबंधन ₹26000 एडवांस देना चाह रहा था लेकिन यूनियनों ने इस कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए इसे मना कर दिया यूनियन अभी सर्वसम्मति से ₹45000 की मांग कर रही हैं
वही जब पूजा पर बोनस नहीं मिला तो सोशल मीडिया पर आक्रोशित कर्मी भड़ास निकाल रहे हैं उनका कहना है कि अब जब पूजा बीती जाएगा तो यूनियनों को चाहिए कि नए सिरे से मांग करें और लाभ के अनुसार कर्मियों को बोनस दिलवाए जैसा कि पिछले वर्ष हुआ था गौरतलब है कि पिछली बार सेल कर्मियों को ₹21000 बोनस मिला था लेकिन इस वर्ष सेल को 12000 करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है और सेल ने पहली बार एक लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर पार किया है जो अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और यह दोनों इस सर्वकालिक अब तक का है इसके साथ ही सेल इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। इन उपलब्धियों के बाद भी हजारों इस्पात कर्मी और उनके परिजन त्यौहार पर मायूस रहेंगे