ASANSOLBusiness

Unitel के आधुनिक शोरूम का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बर्नपुर रोड पर स्थित कांपलेक्स में कंप्यूटर एवं उपकरणों के प्रतिष्ठान यूनिटेल के आधुनिक शोरूम का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आसनसोल के स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज ने किया इस अवसर पर शोरूम के मालिक शोभन नारायण बसु, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम बगड़िया, सलाहकार नरेश अग्रवाल, मुकेश तोदी साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी, निखिलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।

शोभन नारायण बसु ने बताया कि यूनीटेल शिल्पांचलवासियों की सेवा में बीते दो दशक से भी अधिक समय से है यहां पर एचपी, आसुस, एसर जैसी विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के लैपटॉप कंप्यूटर एवं उससे जुड़ी सभी सामग्री उपलब्ध है यह तीनों शोरूम को आधुनिक रूप दिया गया है जिससे ग्राहकों को सामानों की खरीदारी करने में और ज्यादा सुविधा होगी उन्हें एक ही दुकान में विभिन्न ब्रांड के उत्पाद आसानी से उपलब्ध होगी उनका शोरूम रानीगंज और दुर्गापुर में भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *