ASANSOL

गणतंत्र दिवस : शिल्पांचल में आन बान शान के साथ लहराया राष्ट्रीय ध्वज

आसनसोल स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : गणतंत्र दिवस : शिल्पांचल में आन बान शान के साथ लहराया राष्ट्रीय ध्वज।

गणतंत्र दिवस

देश के गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा शान से लहराया। विभिन्न समारोहों का आयोजन किया गया। आसनसोल नगरनिगम में चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने ध्वजारोहण किया। ।

राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने आसनसोल बाजार में मुर्गासाल मोड़, गोविंदपुर टीएमसी कार्यालय, बीएनआर, राधानगर समेत विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया। थे। पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा आसनसोल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में डीएम पू्र्णेंदु कुमार माजी ने ध्वजारोहण किया। यहां आकर्षक परेड तथा रंगारंग कार्यकऱम हुआ।पुलिस आयुक्त सुकेश जैन ने एडीपीसी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।

तृणमूल कांग्रेस के जिला को-आर्डिनेटर वी. शिवदासन दासु ने तृणमूल कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया । पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने आश्रम मोड़ टीएमसी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अभिजीत घटक ने आसनसोल के साथ जामुड़िया के विभिन्न हिस्सों में ध्वजारोहण किया। एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में ध्वजारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।

, डीआरएम सुमित सरकार ने लोको स्टेडियम में ध्वजारोहण किया।इसीएल सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने सांकतोड़िया स्टेडियम में ध्वजारोहण किया।

REPUBLIC DAY AT ECL PHOTO SABIR ALI
बराकर अंचल में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

संजीव यादव, बराकर । बराकर आसपास के छेत्रो में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया नेशनल एडवेन्चर फाउंडेशन वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर द्वरा बराकर बैगुनिया शिदेश्वरी शिव मंदिर प्रांगण गणतंत्र दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में बराकर चेम्म्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ध्वजा रोहन किया झंडे को सलामी दी इस मौके पर एन सी सी के कैडटो द्वरा एवं स्कूली छात्र छात्रओ द्वरा परेड कर तरंगे को सलामी दी एवं रगा रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।


इस मौके पर आए हुए अतिथियों को नेशनल एडवेन्चर फाउंडेशन वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के डायरेक्टर मिहिर कुमार मण्डल ने फूलो का गुलजस्ता देकर स्वागत किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस आज के दिन पूरे देश मे मनाया जाता है मगर हमारे इस छोटे से सहर में धूम धाम से मनाया जारहा है यह गर्वकी बात है एन सी सी मे भाग लेने वाले बचो से कहा कि वह देश का भविष्य है और देश की रछा उन्हें करनी है ।


इस मौके पर चेम्बर के सचिव किशन दुधानी ,रामेश्वर भगत ,मिठू माधोगोंडिया ,किशोर साव ,समाज सेवी शकर शर्मा ,दीपक दुधानी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply