Asansol के वरिष्ठ TMC नेता का फर्जी FB प्रोफाइल बना, मांग रहा रुपये
बंगाल मिरर, आसनसोल : साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों के परिचितों से रुपये मांग रहे है। शिल्पांचल में बीते कुछ माह में इस तरह की घटनायें लगातार हो रही है। अब आसनसोल के तृणमूल प्रदेश सचिव ए आर डी के वाइस चेयरपर्सन वी शिव दासन दासु का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये मांग रहे हैं। शुक्रवार को अचानक साइबर ठग ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से रुपये मांगने लगा। उन्हें कुछ घंटों बाद इसकी जानकारी हुई।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा अपने आधिकारिक प्रोफाइल से पोस्ट कर लोगों को फर्जी प्रोफाइल के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने आसनसोल साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है छानबीन के दौरान पता चला है कि यह फर्जी प्रोफाइल जामताड़ा से साइबर ठगों द्वारा चलाया जा रहा था। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आसनसोल नगरनिगम के जलापूर्ति विभाग के कर्मी पवन कुमार शर्मा का भी ठग फर्जी FB प्रोफाइल बनाकर लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं। इसके पहले उद्योगपति महेन्द्र शर्मा, व्यवसायी अशोक अग्रवाल, अमित छाबड़ा का भी फेक अकाउंट ठग बना चुके हैं। यहां तक कि ठग पहले के पुलिस आयुक्त का भी फेक प्रोफाइल बना चुके हैं।