Asansol में बुर्ज खलीफा से लेकर मिस्र का पिरामिड, देखें तस्वीरें
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में बुर्ज खलीफा से लेकर मिस्र का पिरामिड। पूरा सिलपंचल दुर्गा उत्सव के रंग और उमंग में सराबोर हो चुका है चारों तरफ दुर्गा पूजा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है आसनसोल में पूजा कमेटियों ने भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए हैं जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं कहीं मां दुर्गा कैलाश में विराज रही हैं तो कहीं बुर्ज खलीफा बनाया गया है तो कहीं पर मिस्र का पिरामिड है तो कहीं राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है






































