ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Asansol Puja Parikrama 2022 : संसद भवन से लेकर केदारनाथ में विराज रही मां दुर्गा

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol Puja Parikrama 2022 : संसद भवन से लेकर केदारनाथ में विराज रही मां दुर्गा । वहीं बुर्ज खलीफा से लेकर मिस्र का पिरामिड। पूरा शिल्पांचल दुर्गा उत्सव के रंग और उमंग में सराबोर हो चुका है चारों तरफ दुर्गा पूजा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है आसनसोल में पूजा कमेटियों ने भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए हैं जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं कहीं मां दुर्गा कैलाश में विराज रही हैं तो कहीं बुर्ज खलीफा बनाया गया है तो कहीं पर मिस्र का पिरामिड है तो कहीं राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है

चितरंजन इलाके में इस वर्ष काफी भव्य और आकर्षक पूजा आयोजित की गई है यहां संसद भवन से लेकर के केदारनाथ सुमित पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक तीनों पर बहुत ही आकर्षक और सुंदर पंडालों का निर्माण किया गया है जो श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहा है

देखे चितरंजन के पूजा पंडाल

कुल्टी बराकर के पूजा पंडाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *