ASANSOL

Train Time Table : देखें किन ट्रेनों का बदला समय

Asansol – Durgapur Memu Special फिर से शुरू हुआ परिचालन कोरोना के समय से ही बंद था

बंगाल मिरर, आसनसोल: देशभर में 1 अक्टूबर से विभिन्न ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है पूर्व रेलवे में भी काफी संख्या में ट्रेनों का टाइम टेबल बदला है इसमें आसनसोल से गुजरने वाली या इससे संबंधित बहुत सारे ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। वहीं कई ट्रेन है जो क्रोना के समय बंद थी उन्हें फिर से चालू किया गया है। आसनसोल दुर्गापुर पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी 0-360 आसनसोल दुर्गापुर पैसेंजर स्पेशल आसनसोल से रात 8:25 पर खुलेगी और वापसी में दुर्गापुर से रात 10:25 पर खुलेगी

03604 / 03603गिरिडीह मधुपुर पैसेंजर गुरुवार को छोड़कर चलेगी। या ट्रेन गिरिडीह से दोपहर 1:35 पर खुलेगी वही मधुपुर से दोपहर 12:15 पर खुलेगी यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी वही देवघर सुल्तानगंज डेमू पैसेंजर का विस्तार जमालपुर तक कर दिया गया है यह भी ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेगी रविवार को छोड़कर।

इसके साथ ही काफी ट्रेनों की गति में वृद्धि की गई है इससे लोगों के समय में भी बचत होगा हावड़ा कटिहार एक्सप्रेस 80 मिनट, सियालदज्ह- सहरसा हाटे बाजारे एक्सप्रेस 65 मिनट, देवघर अगरतला एक्सप्रेस 5 मिनट गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 5 मिनट हावड़ा रक्सौल 5 मिनट बेंगलुरु मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 5 मिनट काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 75 मिनट बलिया सियालदह एक्सप्रेस 5 मिनट कम समय लेगी यानी कि इनकी गति बढ़ने से यात्रियों को अब इतने मिनट समय की बचत होगी।

डाउन बाघ एक्सप्रेस को पहले जामताड़ा से आसनसोल आने में 3 घंटे का समय लग जाता था अब उसमें करीब 1 घंटे की बचत होगी यह ट्रेन अब सुबह 5:50 पर ही आसनसोल पहुंच जाएगी। वहीं डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस अब नए समय के साथ चलेगी पहले आसनसोल में इस ट्रेन का समय रात में 1:00 बजे था अब यह ट्रेन शाम 7:00 बजे ही आसनसोल आएगी धनबाद में इसका समय शाम 5:50 होगा शाम 6:00 बजे धनबाद से खुलेगी और आसनसोल में इसके आने का समय 7:19 है

जसीडीह बेंगलुरु एक्सप्रेस सुबह 6:30 बजे के बजाय 7:15 पर जसीडीह से खुलेगी। यह ट्रेन आसनसोल बर्दवान दुर्गापुर होते हुए बंगलुरु जाएगी वही गया आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है यह ट्रेन पहले सुबह 11:00 बजे तक आसनसोल पहुंच जाती थी लेकिन अब यह 11:00 बजे धनबाद में ही रहेगी आसनसोल में इसका समय 12:45 पर होगा

मालदा टाउन दीघा एक्सप्रेस अब 5 मिनट पहले खुलेगी दोनों ओर से जसीडीह तांबरम चेन्नई एक्सप्रेस अब 10 मिनट पहले जसीडीह से खुलेगी बर्दवान हटिया मेमू एक्सप्रेस बर्दवान से सुबह 6:30 बजे के बजाय 6:45 पर खुलेगी गया आसनसोल मेमू एक्सप्रेस धनबाद में 9:45 के बजाय अब 11:12 पर आएगी आसनसोल में यह है 11:10 की जगह 12:45 पर आएगी

आसनसोल बर्दवान लोकल जो पहले शाम 4:10 पर खुलती थी अब 4:15 में खुलेगी। आसनसोल बर्दवान मेमू पैसेंजर दोपहर 12:40 के बजाय 12:50 पर खुलेगी। वही बर्दवान आसनसोल लोकल जो सुबह 8:40 में बर्दवान से खुलती थी वह अब आधे घंटे पहले 8:10 पर ही खुल जाएगी वही बर्दवान आसनसोल मेमू पैसेंजर जो रात में 8:05 पर खुलती थी अब वह रात 8:30 पर खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *