महानवमी पर कन्या पूजन से लेकर हुए विभिन्न आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : दुर्गापूजा की महानवमी पर आज सिलपंचल के विभिन्न हिस्सों में मंदिर और पूजा पंडालों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला विन मंदिर और पंडालों में कन्या पूजन किया गया इसके अलावा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
आसनसोल के जगतडीही में आयोजित दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा उद्योगपति विजय शर्मा को सम्मानित किया गया इस मौके पर पूजा कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे आसनसोल स्थित महावीर स्थान में महावीर स्थान समिति के सचिव अरुण शर्मा के नेतृत्व में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी इसके साथ ही खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया मौके पर मुकेश शर्मा विमल जालान भूनेश भगत मनीष भगत अभिषेक वर्मन आदि मौजूद थे।