राष्ट्रीय साधन- सह मेधा Scholarship Scheme : 15 अक्टूबर तक आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र कर सकते हैं आवेदन
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : विविधता में एकता के देश भारत में विभिन्न धर्म जाति वर्ग के साथ-साथ भिन्न-भिन्न आय वर्ग के लोग भी हैं। आर्थिक असमानता के कारण कमजोर आय वर्ग के मेधावी छात्रों में आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ना या ड्रॉपआउट आम बात बन गयी थी। इस प्रकार, ऐसे छात्र माध्यमिक स्तर तक भी अध्ययन नहीं कर पाते थे। आर्थिक कारणों से ऐसा ना हो और किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई ना छोड़नी पड़े, इस उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना बनाई गई। योजना छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।




क्या है राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना?
छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया, वे अभी भी 15 अक्टूबर तक आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल ने 1,827 करोड़ रुपये के कुल आवंटन के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2025-26 तक योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है।
योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़ने से रोकने और माध्यमिक स्तर तक अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 के चुने हुए छात्रों को रुपए 12000 प्रति वर्ष प्रति छात्र प्रदान किए जाते हैं। ऐसी एक लाख नई छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष दी जाती है। हर राज्य और संघ राज्य क्षेत्र अपना अलग-अलग कोटा रखते हैं।
साथ ही साथ इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय स्कूलों में अध्ययन के लिए कक्षा 10 से 12 में इसका नवीनीकरण भी सुनिश्चित किया जाता है।
कौन ले सकता है लाभ?
सभी छात्र जिनके माता-पिता की कुल आय 3,50,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं है, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा योग्यता हेतु छात्र के पास कक्षा 7 में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए (अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए इसमें 5% की छूट है)। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूल के नियमित छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होता है छात्रों का चयन?
प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए छात्रों के चयन के लिए आठवीं कक्षा के स्तर पर आयोजित करता है। छात्रों को एनएमएमएसएस परीक्षा के तहत मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (एसएटी) के लिए कुल मिलाकर कम से कम 40% पाना होता है। एससी/एसटी छात्रों के लिए यह कट ऑफ 32% है।
नवीकरण पुरस्कार विजेताओं का चयन
अगली कक्षा में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए छात्र को दसवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट)। दसवीं और बारहवीं कक्षा में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, पुरस्कार विजेताओं को पहले प्रयास में कक्षा IX से कक्षा X और कक्षा XI से कक्षा XII तक स्पष्ट पदोन्नति फॉर्म प्राप्त करना चाहिए।
छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली
यह योजना 2018-19 से पूरी तरह से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर शामिल है। मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) द्वारा छात्रों को सीधे उनके बैंक खातों में छात्रवृत्ति के वितरण की योजना बनाई गयी है। यह योजना शत प्रतिशत केंद्र द्वारा प्रायोजित है।
आवेदन के लिए लिंक: https://scholarships.gov.in/
Class 4th 65% present of my marks
my father yearly 1lakh 50000 only .
My father is covied off .l am 3 St marks 67/.hey my help me because my sister is se.kg learning my mother is house wife 🙏🙏🙏